Blog

Weather Update : सक्रिय हुआ मानसून… गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल

रायपुर :- में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों की संभावना जताई है। खासकर बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों के लिए बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भी मौसम अगले कुछ दिनों तक अस्थिर बना रहेगा।

मौसम में फिर आया बदलाव

पिछले कुछ दिनों की तेज धूप और उमस भरे मौसम के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज होने लगी हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिकतम तापमान 35°C बिलासपुर और राजनांदगांव में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम तापमान 21.6°C पेंड्रारोड में रहा।

बारिश के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा

1 जून से 30 जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ में 623.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसतन 558 मिमी के मुकाबले 12% अधिक है। वहीं जुलाई महीने में ही 453.5 मिमी पानी गिरा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। गौरतलब है कि बीते 10 वर्षों में केवल दो बार जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400 मिमी से ऊपर गया है—2016 में 463.3 मिमी और 2023 में रिकॉर्ड 566.8 मिमी।

बारिश में रिकॉर्ड बढ़तइस बार मानसून औसत से 12% ज्यादा पानी बरसा चुका है।1 जून से 30 जुलाई तक 623.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।जुलाई में अकेले 453.5 मिमी बारिश हो चुकी है।पिछले 10 सालों में सिर्फ दो बार 400 मिमी का आंकड़ा पार हुआ।2023 में सबसे ज्यादा 566.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button