बड़ी खबर-निर्माणाधीन बाड़ी में प्रधानमंत्री आवास बनाये जाने का मामला-महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने की शिकायत….

आरंग।निर्माणाधीन बाड़ी में प्रधानमंत्री आवास बनाये जाने का मामला उजगार हुआ है। आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोसमखुंटा में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा मद से 14 लाख रु. की बाडी निर्माण कार्य स्वीकृत हुई, जिस पर विगत् वर्ष हर्टीकल्चर विभाग के द्वारा मनरेगा से मस्टररोल निकालकर दो सप्ताह का कार्य राशि 24 हजार रु. का कार्य किया गया था। परंतु अचानक इस कार्य को बंद कर दिया गया और वर्तमान में उपरोक्त बाड़ी निर्माण कार्य की भूमि पर ग्राम सरपंच के द्वारा प्रीतम चंद्राकर पिता स्व. सीताराम चंद्राकर का प्रधानमंत्री आवास बनवाया जा रहा है। उक्त भूमि बाडी के लिए आरक्षित की गई थी इस बात की जानकारी होते हुए भी उनके द्वारा आवास निर्माण कराया जा रहा है। उक्त भूमि पर बाडी निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कराने की मांग को लेकर महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग को लिखित शिकायत पत्र सौंपा। साथ ही सरपंच के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग भी की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग
