Blog

ग्राम केशवा में दंतैल हाथी ने ली युवक की जान… सुबह सुबह खेत देखने के लिए गया हुआ था युवक….

ग्राम केशवा में दंतैल हाथी ने ली युवक की जान… सुबह सुबह खेत देखने के लिए गया हुआ था युवक….

महासमुंद – जिले के ग्राम केशवा में आज सुबह लगभग 6:00 बजे एक दंतैल हाथी ने युवक की जान ले ली। युवक सुबह अपने खेत देखने के लिए निकला हुआ था तभी अचानक हाथी आ धमका और हाथी ने पटक कर युवक की जान ले ली। मृतक युवक का नाम मेघराज चंद्राकर है। घटना के तत्काल बाद वन विभाग की टीम पहुंचा और आगे की कार्रवाई कर रही है। आपको बता दे की हाथी पिछले 10 दिनों से इसी क्षेत्र पर विचरण कर रहे हैं हाथी का मूवमेंट लगातार बदल रहे हैं लेकिन पिछले 5 दिनों से हाथी कोना,खट्टी, केशवा के जंगल पर विचरण कर रहे थे जिसके बाद से वन विभाग ने अलर्ट जारी किया गया था। महासमुंद वन विभाग रेंजर ने जानकारी देती है बताया कि हाथी अभी कक्ष क्रमांक 79 केशवा पर विचरण कर रहे हैं जिसके बाद से आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button