RSS का कल 16 अक्टूबर को होने वाले सद्भाव बैठक का हुआ स्थान परिवर्तन-जानिए कल कहाँ होगी बैठक…..

आरंग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कल 16 अक्टूबर को आयोजित सद्भाव बैठक का स्थान अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। नगर संघचालक रामु मिर्धा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कल की सद्भाव बैठक सद्भावना भवन के बजाय अब श्याम बाजार रोड में स्थित साहू छात्रावास नेता जी चौक आरंग में दोपहर 03 बजे से 5.30 बजे तक होगा। आपको बता दे की कल के बैठक में नगर के विभिन्न समाज प्रमुख तथा स्वयंसेवी संगठन प्रमुख शामिल होंगे। आयोजित बैठक क्षेत्र में सुबह से शाम तक विद्युत अवरोध रहने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

