छत्तीसगढ़

सौतेले पिता की खौफनाक करतूत, ढाई साल के मासूम को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सौतेले पिता की प्रताड़ना और पिटाई से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर इलाके की बताई गई।

जानकारी के अनुसार, हीरापुर सतनामी बस्ती में बीते दिनों 2 साल 7 माह के मासूम प्रशांत सेन की उसके सौतेले पिता आकिब खान ने  बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद बच्चे को एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शार्ट पीएम किया और पुलिस को सूचना दी। बताया गया की बच्चे की अननेचुरल डेथ बताई गई। जिसके बाद आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सौतेले पिता आकिब खान और मां रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि, घटना वाले दिन भी सौतेले पिता ने बच्चे के साथ मारपीट की थी और करीब 15 दिनों से आरोपी बच्चे की पिटाई कर रहा था। जिससे की बच्चे की मौत हो गई। वहीं पुलिस अब दोनों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 239/2025, धारा 103(1), 238, 3(5) BNS के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button