धसकुड जलप्रपात बना हादसों का अड्डा, शराबियों का डेरा – प्रशासन बेपरवाह, हादसे का वीडियो वायरल

सिरपुर/महासमुंद।प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर धसकुड जलप्रपात इन दिनों लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट से ज्यादा हादसे की जगह बनता जा रहा है। सिरपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थल बारिश के मौसम में लोगों को खूब आकर्षित करता है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है।

इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग बिना किसी सुरक्षा के चट्टानों पर चढ़े हुए हैं, बच्चे और युवा फिसलन भरे किनारों पर नहाते नजर आते हैं।
न गार्ड, न चेतावनी बोर्ड, न बैरिकेड्स — यह सब मिलकर इस जगह को खतरनाक बना देता है।—
खुलेआम शराबखोरी, भीड़ और गंदगी – बदहाल हो रहा पर्यटन स्थल
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शराबियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। नशे में धुत लोग खुलेआम शराब पीते हैं, झगड़ा करते हैं और परिवार के साथ
बड़ा सवाल _ प्रशासन को लगी खबर, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

चौंकाने वाली बात यह है कि मीडिया और ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को स्थिति की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है
इस पर 25 जुलाई को खबर छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से खबर लगाया था फिर भी प्रशासन ने संज्ञान में नहीं लिया।
धसकुड जलप्रपात में खतरे का मंजर, भीड़भाड़ और शराबखोरी बना चिंता का विषय
दो दिन पहले ही एक युवक ऊपरी चट्टान से फिसलकर नीचे गिर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सौभाग्यवश उसकी जान बच गई, लेकिन यह घटना इस बात का सबूत है कि यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?