विभाग समन्वयक पहुचे सशिम आरंग-परिचयात्मक बैठक के साथ इन विषयो पर हुई चर्चा…
आरंग।।सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर की योजना अनुसार रायपुर विभाग के विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू का सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में प्रथम प्रवास हुआ। डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने उनका तिलक लगाकर और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया । स्वागत के पश्चात समिति के पदाधिकारी का विभाग समन्वयक द्वारा परिचयात्मक बैठक लिया गया जिसमें विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के संबंध में और विद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक सुविधाएं करनी चाहिए इस पर आवश्यक चर्चा किया गया। विभाग समन्वयक ने आचार्यौं का भी परिचयात्मक बैठक लिया गया जिसमें डॉक्टर हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू और सदस्य सुरेंद्र नशीने भी परीचयात्मक बैठक में शामिल हुए । समिति की परीचयात्मक बैठक में डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति के सचिव राजेश साहू सह सचिव डॉ तेजराम जलक्षत्री कोषाध्यक्ष गणेश साहू संस्थान प्रतिनिधि अरविंद वैष्णव कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र नशीने , कमल नारायण देवांगन बृजेश सोनी, नरेंद्र लोधी प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी साहित पुरे स्टाफ़ के आचार्य एवं दीदीयाँ उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग