Blog

सेंट्रल पूल में अब 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल का होगा उठाव, केंद्र सरकार से मिली अनुमति

रायपुर. केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल में 8 लाख मीट्रिक टन चावल अतिरिक्त भेजने की अनुमति दी है. इसके लिए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय खाद्य मंत्री को धन्यवाद दिया है. खाद्य मंत्री बघेल ने कहा, मुख्यमंत्री के प्रयास से 8 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त उठाव होगा. अब छत्तीसगढ़ से 78 लाख मीट्रिक टन चावल सेंट्रल पूल में जाएगा.

मंत्री दयालदास ने कहा, पहले सेंट्रल पूल में 70 लाख मीट्रिक टन चावल जाता था. अब बचे धानों की नीलामी पर रोक लगेगी. 31 लाख में से 18 लाख मीट्रिक टन की नीलामी हो चुकी है. शेष बचे हुए धान की नीलामी नहीं होगी. बता दें कि 15 लाख मीट्रिक टन चावल राज्य पूल के लिए PDS के लिए रखा जाता है.

Related Articles

Back to top button