Blog

शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती हुई तो अपनाने से किया इंकार, आरोपी गिरफ्तार

आरंग। रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता इस समय 7 माह की गर्भवती है।

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता को बताया कि आरोपी युवक नोमेश कहार ने गांव की लड़की को प्यार में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान युवती का गर्भ ठहर गया।आरोपी युवक पीड़िता को अपनाने से मना कर दिया। जब पीड़िता 04 माह की गर्भवती थी तब गांव स्तर में बैठक बुलाई गई थी,गांव वालों के दबाव के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को अपने साथ रखा। पीड़िता अभी 07 माह की गर्भ से है लेकिन अब युवक पीड़िता को अपनाने से मना कर रहा है। पीड़िता ने अपनी आपबीती आरंग पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नोमेश कहार को BNS 69,351(02) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button