Blog

बारिश को लेकर छत्तीसगढ़ में 15 जिलों में येलो अलर्ट, गरज चमक के साथ गिर सकती है बिजली….

बारिश को लेकर छत्तीसगढ़ में 15 जिलों में येलो अलर्ट, गरज चमक के साथ गिर सकती है बिजली….

मानसून सीजन समाप्ति की ओर है और 1 जून से आज 27 सितंबर तक प्रदेश में औसत से 6 फ़ीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। सप्ताह भर से लगातार बारिश रुक-रुक कर हो रही है लौटते मानसून पूरे जोर शोर से नजर आ रहा है। प्रदेश भर की अगर बात करें तो गुरुवार को मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहा और हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है वही सबसे अधिक बारिश जशपुर के सन्ना जिले में 90 मिलीमीटर हुई है। मौसम विभाग ने आज 27 सितंबर को भी 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बलोदा बाजार, जांजगीर चांपा, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जसपुर, सरगुजा सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर में तेज बारिश के साथ गलत चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

Related Articles

Back to top button