धसकुड झरना बना हादसों का कारण, ग्राम पंचायत ने की पुलिस पेट्रोलिंग की मांग

महासमुंद |
धसकुड झरने में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ग्राम पंचायत चुहरी ने प्रशासन से तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है। ग्राम पंचायत द्वारा चौकी प्रभारी सिरपुर को एक पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि धसकुड झरने में बीते 15 दिनों के भीतर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे क्षेत्रवासियों और पर्यटकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्राम पंचायत ने पत्र में आग्रह किया है कि झरने के पास तुरंत प्रभाव से पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए और कम से कम दो जवानों की स्थायी ड्यूटी लगाई जाए, ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
धसकुड जलप्रपात में खतरे का मंजर, भीड़भाड़ और शराबखोरी बना चिंता का विषय
सरपंच अजय मंगलसिंह ध्रुव द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र की प्रतिलिपि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर महासमुंद और पुलिस अधीक्षक महासमुंद को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
गौरतलब है कि मानसून के दौरान धसकुड झरना क्षेत्र पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के चलते हर साल कई जानलेवा हादसे सामने आते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं किया गया ऐसा लगता है कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग करेंगे या फिर जवानों की तैनाती करेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गरियाबंद के वॉटरफॉल में एक हादसा हुआ था जिसमें एक युवती की मौत हों गई थी। हादसे के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान में लिया और वॉटरफॉल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया।