अयोध्या नगर निवासी बुजुर्ग लापता, परिजनों ने थाने में दिया गुमशुदगी की सूचना

महेश कुमार मधुकर, वार्ड नंबर 04 अयोध्या नगर निवासी, उम्र 70 वर्ष विगत दिनांक 04- 07- 2025, दिन - शुक्रवार को समय शाम 6:00 बजे घर से मंजन, गुड़ाखू लेने जा रहा हूं कहकर निकले थे जो की आज दिनांक 6 जुलाई 2025 तक घर में नहीं लौटे हैं।
उनको पैरालिसिस (लकवा) रोग की शिकायत है, और थोड़ा लड़खड़ाकर भी चलते हैं साथ ही वे मानसिक रूप से कमजोर भी हैं।
सभी रिश्तेदार एवं परिवार वालों से संपर्क करने एवं खोजबीन करने के पश्चात उनका आज पर्यंत तक पता नहीं चल पाया है।
किसी भी सज्जन व्यक्ति को अगर वह दिख जाए या मिल जाए तो उन्हें सकुशल नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर उपरोक्त पते पर स्वयं घर तक लाकर पहुंचा सकते हैं।
संपर्क सूत्र: –
- योगेश कुमार मधुकर (पुत्र) – 9479209184
- सतीश कुमार मधुकर (पुत्र) – 9406050551
- दीपक कुमार मधुकर (पुत्र) – 9479101216
– 8770308890
निवास स्थान का पता: – वार्ड नंबर 4, गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल के पीछे, अयोध्या नगर महासमुंद
या
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लगा स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, रमन टोला महासमुंद,
विकास खंड व जिला – महासमुंद (छत्तीसगढ़)
पिन कोड – 493445