मेगा पीटीएम एवं विभागीय योजनाओं पर BEO ने ली बैठक-दिए ये निर्देश…

आरंग/सोमवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने समस्त संकुल समन्वयक गणों की बैठक आहूत की एवं 6 अगस्त मंगलवार को होने वाले संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक बैठक की तैयारी के बारे में जायजा लेते हुए विभागीय योजना जैसे निशुल्क पुस्तक व गणेश वितरण, मध्य भोजन मीनू, मध्यान भोजन ऑनलाइन एंट्री, सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत वितरित साइकिल, शाला में लर्निंग कोना, शाला में भवनों की वर्तमान स्थिति, शाला की दर्ज संख्या, शिक्षकों की संख्या, छात्रवृत्ति पोर्टल पर एंट्री एवं शासन द्वारा लागू लाभकारी योजनाओं की प्रगति पर जानकारी चाही एवं आगे क्रियान्वयन पर टिप्स भी दिए तथा सतत मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एसएमसी की स्कूल में भूमिका तथा पालकों के जुड़ाव विषयक चर्चा भी हुई तथा बीआरसीसी आरंग एम एन वर्मा ने दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग किट वितरण आदि पर प्रकाश डालते हुए सभी समन्वयक गणों को मोटिवेट भी किया इस अवसर पर सभी संकुल समन्वयगण हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद शर्मा, प्रफुल्ल मांझी, सुरेंद्र चंद्र सेन,दीपक दुबे,पोखन साहू आदि की उपस्थिति रही ।
विनोद गुप्ता-आरंग

