Blog

बड़ी खबर-जिला पंचायत में पिछड़ा वर्ग आरक्षण शून्य-विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन…

बड़ी खबर-जिला पंचायत में पिछड़ा वर्ग आरक्षण शून्य-विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन…

आरंग।पिछड़ा वर्ग को जिला पंचायत में एक भी स्थान नहीं दिए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष उधो वर्मा एवं मंदिर हसौद नगर पालिका के पर्यवेक्षक सुनील महेश्वरी के नेतृत्व में मंदिर हसौद में विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस जनो द्वारा नागेश्वरी मंदिर के पास विष्णु देव साय का पुतला दहन किया गया।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग के अध्यक्ष कोमल साहू ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुये बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का विगत दिनों आरक्षण हुआ जिसमें सभी 37 जिला का आरक्षण हुआ लेकिन एक भी जिला पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ एक तरफ संविधान प्रदत अधिकार के तहत 25%आरक्षण पिछड़ा वर्ग को मिलता था उसे कोर्ट के आदेश से 30%देने का आदेश हुआ है लेकिन एक भी जिला पंचायत में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण नहीं देकर भाजपा अपनी पिछड़ा विरोधी मानसिकता को उजागर किया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को आरक्षण में वंचित करने का घोर विरोध करता है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पूरे प्रदेश में 52%आबादी पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या है ,पीछे जिला पंचायत चुनाव में 27% था उस समय 07 जिला पंचायत में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण था अभी 37 जिला पंचायत होने पर एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया ये 52% बहुसंख्यक पिछड़ों का अपमान है तथा संविधान प्रदत्त अधिकार का हनन है। ये पिछड़ों के साथ सरासर अपमान है इनकी निद्दा करते है। इसका विरोध सभी ब्लॉकों में किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू ,जोन अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ,जिला संयुक्त महामंत्री रेखराम पात्रे,प्रवीण सिंह , गोपाल चतुर्वेदी ,दिलीप जोशी, नोहर यादव, देवेंद्र मिश्रा , अनुज मिश्रा, मिथिलेश पटेल ,संतोष सिन्हा, कुलदीप पटेल, विनोद पटेल ,नीरू दास मानिकपुरी, राकेश जयसवाल सहित कार्यकर्त्ता गण मौजूद थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button