बड़ी खबर-आरंग राईस मिल एसोसिएशन का गठन-ये बने अध्यक्ष

आरंग।आरंग क्षेत्र के राईस मिलर्स की बैठक में आरंग राईस मिल एसोसिएशन का गठन सर्व सम्मति से किया गया जिसमें श्रवण अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। शेष पदाधिकारी इस प्रकार है….
संरक्षक-मनोज बालोदिया, राकेश कुमार टाटिया, हरि अग्रवाल तथा विनोद शर्मा बनाये गए।
उपाध्यक्ष-वैभव अग्रवाल
सचिव-रूप कुमार चौधरी
कोषाध्यक्ष-सुमीत जैन
महामंत्री-कपिल शर्मा
उप सचिव-राहुल टाटिया
कार्यकारणी सदस्य-कुशल अग्रवाल और विमल अग्रवाल को मनोनीत किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

