डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती-डॉ मुखर्जी के विचार और आदर्श आज भी हमें देते हैं प्रेरणा-गुरु खुशवंत..

आरंग। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती पर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ की चर्चा करते हुए गुरु खुशवंत ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा था और आज हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं। डॉ मुखर्जी भारतीय राजनीति और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने भारतीय राष्ट्रवाद और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को मजबूत किया था। उनके विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

