छत्तीसगढ़

Weather update: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट, नदी नाले उफान पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के बाद लगातार अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस दौरान प्रदेश की राजधानी रायपुर में 68.01 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई के लिए रायपुर में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 3 दिन पहले भारी बारिश को लेकर उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए अलर्ट भी जारी किया था। उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।

मध्य छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश की राजधानी रायपुर में 68.01 मिमी बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर संभाग में भारी वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर रेड अलर्ट भी जारी किया है

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और द्रोणीका बनी हुई है जो पश्चिम बंगाल के मैदानी भाग और उसके आसपास के क्षेत्र से होते हुए उत्तर गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड तक फैला हुआ है. जो समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच स्थित है, जो लो प्रेशर बना रहा है। जिसके असर से लगातार बारिश हो रही है।

Related Articles

Back to top button