छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी, इन जिलों में ज्यादा खतरा, जाने मौसम अपडेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। तटीय पश्चिम बंगाल पर बने अवदाब और अन्य मौसमी सिस्टम के कारण प्रदेश में कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। जिसके चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है।

ऑरेंज अलर्ट : खतरे की आशंका ज्यादा

अगले 24 घंटों के लिए मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी वर्षा के साथ जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी गई है।

येलो अलर्ट: सतर्क रहें ये जिले

वहीं जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव और नारायणपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

बिलासपुर संभाग में अगले 48 घंटे बारिश के नाम

बिलासपुर, जीपीएम, मुंगेली और कोरबा जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button