Blog

CG : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा आज, 5967 पदों के लिए अभ्यर्थी होंगे शामिल

रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सिर्फ राजधानी रायपुर में ही 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 10,700 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि आरक्षक संवर्ग के कुल 5967 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकाली गई थी। इसके पहले फिजिकल टेस्ट भी हो चुका है और अब पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की जा रही है।

यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है। सिलेबस के मुताबिक

  • सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) से 20 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान (छत्तीसगढ़) से 30 प्रश्न
    शामिल होंगे।

व्यापमं के निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र का गेट सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश और एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

यह भर्ती प्रदेश के छह पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय के लिए की जा रही है।

Related Articles

Back to top button