गरियाबंद

CG – भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रहे मां-बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

यह घटना सिहावा थाना क्षेत्र के गट्टासिल्ली-सिहावा रोड स्थित दुधाव मोड़ के पास हुई। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन का परिवार दुर्ग में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। समारोह से लौटते समय रात में उनकी क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान प्रेमा देवांगन (पति त्रिलोक देवांगन) और उनके बेटे रॉबिन देवांगन के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और कार से दोनों के शव बाहर निकाले गए। शवों की शिनाख्त कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जो रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

Related Articles

Back to top button