Blog

Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी! सूर्या ब्रिगेड ने दिखाया दम

दुबई। Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का आसान लक्ष्य रखा था।

भारत की बल्लेबाजी का हाल

टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरू से ही आक्रामक मोड अपनाया। शुभमन गिल 10 रन पर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाए, लेकिन चौथे ओवर में सैम अयूब ने उन्हें आउट किया। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 रनों की साझेदारी बनाई। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन एक छोर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव टिके रहे और नाबाद 47 रन बनाकर छक्के की मदद से 16वें ओवर में भारत को जीत दिलाई।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का हाल

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब का विकेट चटकाया। बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट किया। फखर जमां को 17 रन पर अक्षर पटेल ने चलता किया। सलमान आगा 3 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट किया। अंत में फरहान 40 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी।

भारत vs पाकिस्तान हेड टू हेड (T20)

  • कुल मैच: 14
  • भारत जीता: 10
  • पाकिस्तान जीता: 3
  • टाई: 1

प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

भारत का विकेट पतन: 22-1 (शुभमन गिल, 1.6), 41-2 (अभिषेक शर्मा, 3.4), 97-3 (तिलक वर्मा, 12.2)

Related Articles

Back to top button