
रायपुर :- राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, बताया जाता है कि यहां एक पिकअप वाहन और बाइक सवार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की अस्पताल में मौत हो गई। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम केंद्री के पास एक पिकअप वाहन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल लेकर गए जहां एक युवक की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।।मृतक की पहचान मंगलरोड क्षेत्र निवासी हर्ष मंडावी उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।