खल्लारी में काॅलेज खोलने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को तारेश साहू ने लिखा पत्र
खल्लारी/ ऐतिहासिक धार्मिक दैवीय माता तीर्थ व पर्यटन स्थल खल्लारी में महाविद्यालय (काॅलेज) खोलने को लेकर खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। जहां खल्लारी में महाविद्यालय (कॉलेज) को प्रमुखता से अगामी सत्र में अतिशीघ्र खुलवाने की मांग भी किया है। वहीं खल्लारी के लिए महाविद्यालय (कॉलेज) भवन योग्य जमीन की नक्शा खसरा की छायां प्रति भी पत्र में संलग्न कर भेजा गया है।
खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को डाक के माध्यम से भेजे पत्र में यह उल्लेख किया की छत्तीसगढ़ राज्य में खल्लारी का अपना अलग पहचान है और यह स्थान विधान सभा क्षेत्र खल्लारी का मुख्यालय भी है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के इतने सालों बाद भी अब तक खल्लारी को महाविद्यालय (काॅलेज) की सौगात भी नहीं मिल पाया है। जबकी इस दैवीय माता तीर्थ स्थल, ग्राम खल्लारी में काॅलेज खोलने की मांग छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से अब तक लगातार जारी है। इसके बाद भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह बहूचर्चित मांग पुरा नहीं होने से खल्लारी और खल्लारी अंचल के सैकड़ों गांव के स्कुली बच्चों का हायर सेकंडरी के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई में विराम सा लग जाता है। खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने आगे अपने विज्ञाप्ति में बताया की यदि हम खल्लारी के शिक्षण संस्थाओं पर नजर डालें तो यहां सर्वाधिक शिक्षण संस्थायें है। जिसमें प्राथमिक शाला, मिड़िल स्कुली, लिटिल स्टार इंग्लिश स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आलावा हाई स्कूल से लेकर हायर सेकंडरी स्कुल आदि शिक्षण संस्थायें हैं और वहीं इन संस्थाओं के आलावा यहां नहीं है तो वह महाविद्यालय (काॅलेज) है। जिस काॅलेज के लिये राज्य निर्माण के बाद से ही ग्रामीणजन व क्षेत्रवासीयों संहित छात्र - छात्रायें भी लगतार मांग करते आ रहें हैं। जबकि खल्लारी और खल्लारी अंचल के अधिकांश छात्र - छात्रायें अपने हायर सेकंडरी स्कुल की पढ़ाई तत्पश्चात कॉलेज की पढ़ाई को लेकर खल्लारी से 23 किलोमीटर जिला मुख्यालय महासमुंद और 15 किलोमीटर ब्लाॅक मुख्यालय बागबाहरा जाना मजबूरी है। जिस समस्याओं को देखते हूये खल्लारी अंचल के हायर सेकंडरी उर्त्तीण कर चुके विद्यार्थीयों के हित में अतिशीघ्र महाविद्यालय (काॅलेज) खोल शिक्षण क्षेत्र में छात्र - छात्राओं को लाभान्वित करने की मांग डाक के माध्यम से पत्र भेज कर किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही खल्लारी में काॅलेज खोलने की मांग लगातार जारी है :-
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद जैसे कांग्रेस की सरकार बनी तो उसी समय से काॅलेज खोलने मांग शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। उस समय के तात्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी, डाॅ.रमन सिंग, भुपेश बघेल सभी को लगातार काॅलेज (महाविद्यालय) खोलने के लिए डाक माध्यम से पत्र भेजकर एवं क्षेत्र अनेक सभाओं में ज्ञापन पत्र देकर मांग किया जा चुका है। इसके भी यहां के इस बहुचर्चित मांग किसी ने पुरा नहीं किया। इसके अलावा बीते उस समयों के कांग्रेस – भाजपा सरकारों के उच्च शिक्षामंत्री, प्रभारी मंत्री, पंचायत मंत्री से लेकर विधायकों तक ग्रामीण संहित क्षेत्रवासियों द्वारा गुहार लगाया जा चुका है। किन्तु किसी ने भी खल्लारी को कॉलेज की सौगात नहीं दिला सका। इस लिए पुनः एक बार, एक नये उम्मीद के साथ प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री से महाविद्यालय (काॅलेज) खोलने की मांग उठ रही है।
खल्लारी में कॉलेज खुलवाने अब चलेगा हस्ताक्षर अभियान :-