आप की खबरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागजॉब-एजुकेशनदेश-विदेशबड़ी खबरमोर किस्सा कहानी

सिरपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघ को ग्राम खिरशाली में देखा गया…. कोटवार द्वारा कराया गया मुनादी

सिरपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघ को ग्राम खिरशाली में देखा गया…. कोटवार द्वारा कराया गया मुनादी

महासमुंद/ महासमुंद जिले के सिरपुर वन परिक्षेत्र में पहुंचे बाघ को आज ग्राम खिरसाली के पास शाम को राहगीरों ने देखा इसके बाद से ग्राम में कोटवार के द्वारा मुनादी कराया गया। बाघ की लोकेशन का लगातार वन विभाग की टीम द्वारा पतासाजी किया जा रहा है और क्षेत्र पर अलर्ट जारी किया गया है वन विभाग के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर लगातार लोगों को समझाइएस दिया जा रहा है और जंगल की तरफ नहीं जाने को लेकर सतर्क किया जा रहा है। आज सुबह ही बाघ का लोकेशन पीढ़ी की तरफ देखा गया और जलाशय के आसपास एक गाय का शिकार भी बाघ के द्वारा करने की बात सामने आ रही है।

आपको बता दे की गुरुवार शाम 5:45 के आस पास छपोराडिह सिरपुर मार्ग पर अचानक से राहगीरों के द्वारा बाघ देखा गया।शिक्षक काशीराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम 5:45 के आसपास मैं अपने ग्राम बांसकुंडा से सिरपुर की तरफ जा रहे थे मेरे साथ ग्राम पंचायत बंदोरा के सचिव ओम प्रकाश पटेल भी थे कि अचानक मुख्य मार्ग पर एक टाइगर रास्ते को पार करते दिखा। उसके बाद से लगातार बाघ सिरपुर वन परीक्षेत्र में विचरण कर रहा है।

Related Articles

Back to top button