अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राज्यीय तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

⚫ 950 किलोग्राम गांजा (कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये) जब्त
⚫ गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक (कीमत 15 लाख रुपये) जब्त
⚫ End to End Investigation के तहत फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की जांच हेतु टीम रवाना
⚫ विगत 15 दिवस में कुल 1831.610 किलोग्राम गांजा (कीमत 9 करोड़ 15 लाख 83 हजार रुपये) किया जा चुका है जब्त
एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर रोक लगाने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मादक पदार्थों की आपूर्ति में संलिप्त सम्पूर्ण नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से End to End Investigation के तहत स्रोत (Source) एवं गंतव्य (Destination) बिंदुओं पर कड़ी निगरानी एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की विधिवत प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोमाखान क्षेत्र अंतर्गत 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 950 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये, तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त सुनहरा-भूरा रंग की आईचर ट्रक क्रमांक MH 20 EG 3969, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये, जब्त की गई है।
इसके अतिरिक्त आरोपियों से 02 नग मोबाइल फोन (कीमत 7,000 रुपये) एवं नकद राशि 4,050 रुपये भी बरामद की गई है।

आरोपियों का कृत्य नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 20(ख) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में End to End Investigation के तहत गांजा तस्करी से जुड़े फॉरवर्ड लिंक एवं बैकवर्ड लिंक की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पृथक टीमों को रवाना किया गया है।
⚫ गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
अक्षय भोरजे, पिता – पदमाकर भोरजे, उम्र 26 वर्ष
निवासी – अकोला देव, थाना टेमणी, जिला जालना, महाराष्ट्र
शुभम आउटे, पिता – बालाजी आउटे, उम्र 24 वर्ष
निवासी – कुच्चरवट्टा, जुना जालना, थाना कदीम, जिला जालना, महाराष्ट्र
⚫ जप्त संपत्ति का विवरण:
अवैध मादक पदार्थ गांजा – 950 किलोग्राम
अनुमानित कीमत – ₹4,75,00,000/-
परिवहन में प्रयुक्त आईचर ट्रक
क्रमांक – MH 20 EG 3969
कीमत – ₹15,00,000/-
02 नग मोबाइल फोन
कीमत – ₹7,000/-
नकद राशि – ₹4,050/-
🔴 कुल जुमला जप्त संपत्ति की कीमत – ₹4,90,11,050/- (चार करोड़ नब्बे लाख ग्यारह हजार पचास रुपये मात्र)