बड़ी खबर-आरंग पुलिस को मिली बड़ी सफलता-प्रतिबंधित सिरप व गांजा तस्करी करते उडीसा के अंतर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 गिरफ्तार

आरंग। आज 03 जनवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित सिरप व गांजा किया गया है जप्त कर 04 आरोपियों को धारा 21(सी), 20बी नारकोटिक एक्ट के गिरप्तार किया है।आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु आरंग क्षेत्रांतर्गत लखौली स्थित पुराना टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी व चेकिंग पाईंट लगाया गया। इसी दौरान महासमुन्द से रायपुर की और जा रहे मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रूकवाया गया। पिकअप वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम डिलेश्वर मेहर निवासी उडीसा, लेखू सिन्हा, निखिल सिन्हा एवं योगेश धु्रव निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्रतिबंधित सिरप एवं मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया, जिस संबंध में चारों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलोग्राम गांजा, 75 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफ कोडिन फॉस्फेट तथा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 एन डी 6040 जुमला कीमती लगभग 6,38,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 08/26 धारा 21(सी), 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी -01. डिलेश्वर मेहर पिता मोहनलाल मेहर उम्र 19 वर्ष निवासी लोहरा चट्टी थाना सोहेला जिला बरगढ़ उड़िसा।02. लेखू सिन्हा पिता मन्नू सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी गंगानगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।03. निखिल सिन्हा पिता बुधराम सिन्हा उम्र 19 वर्ष निवासी गंगानगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।04. योगेश धु्रव पिता बिरसिंग धु्रव उम्र 25 वर्ष निवासी गंगानगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 08/26 धारा 21(सी), 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग




