
रायपुर। 24 तारीख को मैग्नेटो में हुआ तोड़फोड़ का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं इस गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए हैं।बता दें कि, 24 तारीख को मैग्नेटो और अंबुजा मॉल में क्रिसमस जावट पर तोड़फोड़ हुई थी। जिसे लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। सभी सिविल लाइन थाने के लिए रवाना होंगे। जिसे देखते हुए थाने की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और पुलिस को अलर्ट किया गया। इसके साथ ही मौके पर थाना प्रभारी, CSP, ASP सहित भारी पुलिस बल तैनात है।