Blog

खल्लारी में जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न, कृषि व विकास निगम के अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

खल्लारी में जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न, कृषि व विकास निगम के अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

खल्लारी/ छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा महासमुंद जिला द्वारा ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल खल्लारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन समापन हुआ। जहां समापन समारोह के मौके पर जिला स्तरीय वैष्णव परिवार सम्मेलन के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के राष्ट्रीय व प्रांतीय महासचिव लखनदास वैष्णव, विशेष अतिथि महासमुंद भाजपा के जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, महासमुंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भीखम साहू, ग्राम पंचायत खल्लारी के उपसरपंच तारेश साहू थे। उक्त सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने मॉ खल्लारी व आत्य जगत गुरू रामानंदाचार्य व रामदरबर के छाया चित्र का दर्शन पुजन किया। वहीं अतिथियों का मंच में स्वागत अभिनंदन हुआ। स्वागत अभिनंदन पश्चात आयोजन को सम्बोधन अतिथियों व वैष्णव समाज के पदाधिकारियों ने किया।

इस दौरान अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर कहा कि वैष्णव समाज का इतिहास सृष्टि के निर्माण से ही गौरवशाली रहा है। इस समाज के बिना हम सब अधुरे हैं। यह समाज अन्य समाज व व्यक्तित्व के विकास व शुभ कार्यों के लिए पथ प्रदर्शक है। श्री चन्द्राकर जी ने आगे कहा की वैष्णव समाज का भी अपना खुद का भवन हो, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शीघ्र मिल निवेदन कर 30 लाख की राशि स्वीकृत हो यह प्रयास रहेगा। आयोजन को छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के राष्ट्रीय व प्रांतीय महासचिव लखनदास वैष्णव, महासमुंद भाजपा के जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, महासमुंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भीखम साहू, खल्लारी उपसरपंच तारेश साहू व अन्य उपस्थित सामाजिक पदाधिकारीयों ने भी सम्बोधित किया।

आयोजन का संचालन समाज के नवनियुक्त जिला कोषाध्यक्ष रमनदास वैष्णव व अंत में आभार व्यक्त खल्लारी मंडल के उप मंडलेश्वर डोमार दास वैष्णव ने किया। जहां दो दिवसीय वैष्णव परिवार सम्मेलन में जनसेवा व समाज के लिए विशिष्ट व सराहानिय कार्य किये समाज के सभी वर्गों के लोगों का सम्मान भी किया गया। जिसमें प्रमुखता से 60 वर्षों से ऊपर समस्त वैष्णव परिवार के नारी शक्ति व वरिष्ठजनों, वैष्णव पुजारीयों, वैष्णव भगवताचार्यों, वैष्णव मेधावी छात्र – छात्राओं, वैष्णव जनप्रतिनिधियों और प्रथम द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के सभी वैष्णव शासकीय सेवकों का भी सम्मान किया गया। वैष्णव परिवार सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रांतीय वैष्णव महासभा अध्यक्ष पुरन दास वैष्णव, वैष्णव प्रांतीय महासभा के महामंडलेश्वर मुरलीशरण वैष्णव, ईश्वर दास वैष्णव, लखन दास वैष्णव, विश्वनाथ बैरागी, चेलादास वैष्णव, जितेन्द वैष्णव मंदिर हसौद, जितेन्द्र वैष्णव सारंगढ़, महेश दास वैष्णव ,लक्ष्मीनारायण वैष्णव, ललिता वैष्णव, कुशल वैष्णव, रामादास वैष्णव, भवानीदास वैष्णव, कृतेश्वर वैष्णव, संतोष वैष्णव, चिंतादास वैष्णव, नारायण महाराज, मुलदास, गंगादास संहित महासमुंद जिला व प्रदेश के विभिन्न जिला व मंडल से पधारे वैष्णव जन भारी संख्या में उपस्थित हुये।वैष्णव समाज के जिला पदाधिकारियों का गठन :-खल्लारी में आयोजित दो दिवसीय वैष्णव परिवार सम्मेलन के दौरान वैष्णव समाज के राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव के अनुशंसा से छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा जिला महासमुंद में पूर्व मंडलो को विलय कर चार मंडलो का चयन किया गया। जिसमें महासमुंद, खल्लारी, बसना, सरायपाली के जिला पदाधिकारीयों का मनोनयन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. ईश्वरदास वैष्णव लुकुपाली, जिला सचिव लक्ष्मी नारायण वैष्णव बसना, जिला कोषाध्यक्ष रमन दास वैष्णव खल्लारी, जिला उपाध्यक्ष महेश वैष्णव बागबाहरा, संतोष वैष्णव खरोरा, गंगादास वैष्णव बसना, अच्युतदास वैष्णव सरायपाली , नारायण दास वैष्णव प्रांतीय युवा प्रचार सचिव जितेन्द्र वैष्णव सांरगगढ को प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।

Related Articles

Back to top button