छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू, पुराने भवन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि राज्य स्थापना के बाद से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक सफर की गाथा इस भवन से गढ़ी गई। वहीं इस भवन में आज अंतिम बैठक होगी और इसे अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं  विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। जिसमें विधानसभा की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर चर्चा हो रही है। जिसकी शुरूआत बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने की।

बता दें कि, सदन की कार्यवाही में दिवंगत सदस्यों के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें रजनीताई उपासने मध्य प्रदेश विधानसभा की पूर्व सदस्य, बनवारी लाल अग्रवाल छतीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और राधेश्याम शुक्ला मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य का उल्लेख किया गया और सदन ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

 वहीं आज के इस एक दिवसीय सत्र का मुख्य विषय ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा की पच्चीस वर्षीय संसदीय यात्रा’ रखा गया है। इस दौरान सभी विधायक राज्य की राजनीतिक प्रगति, सामाजिक बदलाव, विकास योजनाओं और विधानसभा की कार्य प्रणाली में आए परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद आगामी शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button