
रायपुर। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे। विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर बिड़ला राजभवन पहुंचे, वहां राज्यपाल रामेन डेका ने उनका स्वागत किया
एयरपोर्ट पर स्पीकर का स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय, प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी, पूर्व सांसद दिनेश गांधी, पिंकी शिवराज शाह, जिला अध्यक्ष रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर, सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।




