Blog

वन विकास निगम क्षेत्र में दाखिल हुआ हाथी, घोघीबहार से लोहारडीह रोड पार किया

वन विकास निगम क्षेत्र में दाखिल हुआ हाथी, घोघीबहार से लोहारडीह रोड पार किया

आज दिनांक 11/10/2025 को एक दतैल हाथी कक्ष क्रमांक 857 से निकलकर ग्राम घोघीबहार से लोहारडीह रोड को पार करते हुए वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 856 के जंगल में प्रवेश किया है।यह जामबाड़ी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है।—

⚠️ हाई अलर्ट ग्राम:घोघीबहार, बंजारी, लोहारडीह, कोडार, कौवाझर—

📢 सावधानी हेतु अपील:सभी आसपास के ग्रामीणों से अनुरोध है किहाथी के निकट न जाएंभीड़ न लगाएंआवाज़ या पटाखों से हाथी को न डराएं

किसी भी स्थिति की सूचना तुरंत वन विभाग को दें

Related Articles

Back to top button