छत्तीसगढ़

Open Exam Results 2025 : 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी 

रायपुर। Open Exam Results 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अगस्त में आयोजित दूसरी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. 12वीं में 46.28 प्रतिशत और 10वीं में 30.02 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वही इस परीक्षा में फे ;  छात्रों को एक बार फिर से अवसर मिलेगा.

ओपन स्कूल द्वारा 12वीं एवं 10 वीं की दूसरी परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को जारी किया गया. कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 15036 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. इनमें 14269 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. 128 विद्यार्थियों के आवेदन को निरस्त किया गया. 2540 विद्यार्थी आरटीडी के तहत शामिल हुए. वहीं 11 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है. इस तरह 11,718 विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया. इनमें 46.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 903 विद्यार्थी प्रथम, 2168 द्वितीय तथा 2247 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में आए हैं. 106 विद्यार्थी पास श्रेणी से सफल हुए. उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 45.22 प्रश बालक एवं 47.64 प्रश बालिकाएं है.

कक्षा 10वीं में 19,249 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. इनमें से 17834 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 13 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया. 17,821 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया. इनमें 30.02 फीसदी उत्तीर्ण हुए. 749 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की. 2008 द्वितीय और 2554 विद्यार्थी तृतीय में आए हैं. 39 पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में उत्तीर्ण बालकों का प्रतिशत 28.35 और बालिकाओं का 32.67 प्रश रहा.

फेल छात्रों को मिलेगा अवसर

अगस्त में हुई दूसरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए आगामी अवसर तथा आरटीडी अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने अतिरिक्त समय दिया गया है. वे बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button