Blog

दिवाली से पहले UIDAI ने दिया 6 करोड़ बच्चों को बड़ा तोहफा, जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) ने 7 से 15 साल के बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) के सभी शुल्क माफ करने का अहम फैसला लिया है। यह छूट 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है और 1 अक्टूबर 2026 तक लागू रहेगी। इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों के माता-पिता अब अपने बच्चों का आधार मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे।

कौन इस छूट का फायदा नहीं ले पाएगा

पांच साल तक के बच्चों पर यह नियम लागू नहीं होगा क्योंकि उनके आधार में फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन की आवश्यकता नहीं होती।

UIDAI ने क्या कहा

UIDAI ने 4 अक्टूबर को जारी बयान में कहा कि बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है ताकि बच्चे स्कूल में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) योजनाओं जैसी सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकें। अपडेट प्रक्रिया में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और नई तस्वीर शामिल होती है।

पहले कितनी लगती थी फीस

UIDAI के इस निर्णय से पहले, बच्चों के पहले और दूसरे एमबीयू (5-7 और 15-17 वर्ष की आयु में) मुफ्त थे, लेकिन इसके बाद प्रति एमबीयू 125 रुपये शुल्क लगता था। अब, इस शुल्क को पूरी तरह माफ कर दिया गया है, जिससे बच्चों के लिए आधार अपडेट करना अब बिल्कुल मुफ्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button