
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए। दिल्ली प्रवास के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही कई मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
बता दें कि, दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय महामहिम राष्ट्रपति को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण देंगे। इस साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के अंबिकापुर में तीन दिनों तक चलेगा।