सरपंच की अनूठी पहल, ग्राम बेमचा में तीसरी आंख से निगरानी

महासमुंद। जिला मुख्यालय से लगे आदर्श ग्राम पंचायत बेमचा के सरपंच देवेन्द्र चंद्राकर व पंचायत के पदाधिकारियों ने गांव की सुरक्षा व निगरानी को लेकर बेहतर पहल की है। गांव की निगरानी अब तीसरी आंख से की जाएगी । ग्राम पंचायत की पहल पर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग ग्राम पंचायत सरपंच व पूरे पंचायत प्रतिनिधि करेंगें। ग्राम पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार विमर्श किया गया है। उसके बाद सीसी टीवी कैमरा लगाया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सरपंच देवेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य गांव की सुरक्षा है। सीसी टीवी कैमरा लगने से यहां हो रहे चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराध पर निगरानी रखी जायेगी। जिससे गांव में अपराध भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि पहले गांव के चौक-चौराहे में हुल्लड़बाजी, गाली-गलौज की घटना आम बात है।

अब घटनाओं में रोक लगेगा। वर्तमान में सिर्फ मुख्य चौक में सीसीटीवी लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में गांव के अन्य मोहल्लों की भी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करने की योजना पर विचार करेंगे।

इसमे प्रमुख रूप से उप सरपंच सुनीता कहार पंच रिकेश यादव थनवार यादव शेखर कोसरे चोवा बंजारे चन्द्रकांत चंद्राकर गुमान यादव रजनीकांत ध्रुव सुभाष निर्मलकर रोशन निषाद रंजिता ग्रीतलहरे नि सीवीसीर्मला निर्मलकर दुखीं निर्मलकर त्रिवेणी चंद्राकर पार्वती गाडॉ श्यामा साहू संतोषी यादव लक्ष्मी ध्रुव पिंकी चन्द्राकर अमरीका साहू सहित गणमान्य नागरिकों का विशेष योगदान है।