छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

सुकमा।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। जिसका परिणाम है कि आज नक्सलवाद एक छोटे से दायरे में सिमटता जा रहा है। वहीं इस बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के कैंप मेट्टुगुड़ा में स्थित नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान जवानों ने हथियार निर्माण व विस्फोटक तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले भारी मात्रा में उपकरण और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

वहीं नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की नीयत से हथियार और विस्फोटक सामग्री निर्माण फैक्ट्री किया जा रहा था। संचालित सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से नक्सलियों को गहरा नुकसान हुआ है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई होगी। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी संयुक्त रूप से भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button