Blog

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब-पौधरोपण कर मरीजों को किया फल वितरण…

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब-पौधरोपण कर मरीजों को किया फल वितरण…

आरंग।भारतीय जनता पार्टी अटल नगर मण्डल में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी हुए जिसमें हाई स्कूल राखी में पौधरोपण किया गया,100 बिस्तर सिविल अस्पताल राखी में मरीजों का फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की,साथ ही सेक्टर 28 मिनी मार्केट नवागॉव में स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर मंन्त्री जी स्वयं स्वास्थ्य जांच करवाया!सेक्टर 28 में स्थित गुरु बालकदास जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना किया गया।कार्यकर्ताओ ने गुरु खुशवंत साहेब जी के मंन्त्री बनने के खुशी में लड्डू से तौलकर शुभकामनाएं दिया गया॥ गुरु खुशवंत साहेब के समक्ष बहुत सारे पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल भी हुए और राष्ट्रहित में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।नया रायपुर किसान संघ के मांगो को प्रमुखता से ध्यान भी दिया साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को “सेवा परमो धर्म”को चरितार्थ करते हुए सर्वसमाज के उत्थान के लिए जो पूरे देश मे सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओ का राष्ट्रहित में योगदान सदैव से रहा है॥इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अटल नगर टेशवन बघेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुरली साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष नया रायपुर हेमकुमार मारकंडे, किसान संघ अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर,आरंग मण्डल अध्यक्ष देवनाथ साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा,कुलेश्वर बैस चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश चन्द्राकर,सेवा पखवाड़ा संयोजक रिंकू चन्द्राकर,महामंत्री मनोज यादव,कौशल तारक, उपाध्यक्ष प्रमोद दुबे,चंद्रशेखर बघेल,मण्डल मंत्री मंजू नेताम, मीना तारक,भारती रात्रे,सुरेश सिन्हा,साकेत चन्द्राकर,प्रफुल्ल साहू,चंद्रकांत पाल,अंजू जैन, लोकेश चन्द्राकर उपस्थित थे॥
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button