छत्तीसगढ़

मृत सब इंजीनियर का किया ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन विभाग की लापरवाही आई सामने

बालोद।  छत्तीसगढ़ प्रशासनिक विभाग में लगातार तबादले किए जा रहे हैं। वहीं इस बीच बालोद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मृत इंजीनियर का तबादला कर दिया। विभाग ने जिस उप अभियंता का ट्रांसफर किया उसकी दो महीने पहले की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से ही विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से जारी ट्रांसफर लिस्ट में दल्लीराजहरा नगर पालिका में पदस्थ रहे उप अभियंता योगानंद सोम का दबादला नगर पंचतायत तुमगांव किया है। जिनका दो महीने पहले निधन हो गया था। लेकिन विभाग ने लापरवाही करते हुए उनकी फाइल और रिकॉर्डस को अपडेट नहीं किया और जीवित मानकर ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया।

 बता दें कि, इस मामले को लेकर अब विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं मामले का खुलासा होते ही प्रशासनिक चूक सामने आई। जिसके बाद विभाग ने ट्रांसफर आदेश को संशोधित कर दिया गया है। वहीं इस घटना से पता चलता है कि पूरा सिस्टम कितना लापरवाह है।

Related Articles

Back to top button