
रायपुर. सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुशालपुर प्रोफेसर कॉलोनी मार्ग के पास रिंग रोड में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।