देश-विदेश

BCCI: क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? चुनाव से पहले खुद दी बड़ी सफाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस जारी है। रोजर बिन्नी के 70 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद खाली हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हुआ कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर नए बीसीसीआई प्रेसिडेंट बन सकते हैं।हालांकि, इस दावे पर खुद तेंदुलकर की कंपनी SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है। कंपनी ने कहा—
“हमें उन रिपोर्ट्स और अफवाहों की जानकारी है जिनमें दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर अगले बीसीसीआई अध्यक्ष होंगे। हम साफ करना चाहते हैं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सभी से अनुरोध है कि ऐसी निराधार अटकलों पर विश्वास न करें।”

बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 70 साल की उम्र के बाद अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता। यही वजह रही कि रोजर बिन्नी को पद छोड़ना पड़ा। वह साल 2022 से बीसीसीआई अध्यक्ष थे।

अब 28 सितंबर को बीसीसीआई में चुनाव होने वाले हैं। इसी दिन एशिया कप 2025 का फाइनल भी खेला जाएगा। चुनाव में अध्यक्ष समेत कई बड़े पदों पर नई नियुक्तियां होंगी। इनमें खासतौर पर बीसीसीआई अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन पद पर सबकी नज़र होगी।

 अध्यक्ष पद के अलावा, अरुण सिंह धूमल 6 साल पूरे करने के बाद कूल-ऑफ पीरियड पर जा रहे हैं, इसलिए आईपीएल चेयरमैन पद भी खाली होगा।
 वहीं, देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रह सकते हैं।
 संयुक्त सचिव का पद रोहन गौंस देसाई और कोषाध्यक्ष का पद प्रभतेज भाटिया के पास ही रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button