Blog

Breaking : इन पुलिसकर्मियों को मिली नवीन पदस्थापना, SSP ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…

रायपुर। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षकों के तबादले और पोस्टिंग को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। हाल ही में तीजा पर्व के दिन ट्रैफिक चेकिंग के दौरान महिलाओं और परिवार वालों को परेशान करने के मामले में हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही रतनपुर थाने में स्टाफ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया गया।

इन दोनों थानों के खाली होने के बाद सोमवार को एसएसपी ने नई पदस्थापन सूची जारी की। आदेश के अनुसार, रेंज साइबर थाना में पदस्थ निरीक्षक रविशंकर तिवारी को हिर्री थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, लंबे समय से लाइन में पदस्थ निरीक्षक रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाना बिलासपुर भेजा गया है। इसके अलावा, रतनपुर थाने में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त निम्नलिखित निरीक्षकों को स्थानान्तरित कर उनके नाम के सम्मुख दर्शित नवीन पदस्थापना में पदस्थ किया जाता है :-

क्र.अधि./कर्म. का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1.निरीक्षक संजय सिंह राजपूतरक्षित केन्द्र, बिलासपुरथाना प्रभारी, रतनपुर
2.निरीक्षक रवि शंकर तिवारीरेंज सायबर थाना बिलासपुरथाना प्रभारी, हिर्री
3.निरीक्षक रजनीश सिंहरक्षित केन्द्र बिलासपुररेंज सायबर थाना बिलासपुर

Related Articles

Back to top button