रसोईया संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, प्रमुख मांगें रखी गईं

महासमुंद/25 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव से रसोईया संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टमुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलू ओगरे ने किया। इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिंहा एवं बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल भी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान रसोईया संगठन ने मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े रसोइयों व कर्मचारियों की ओर से निम्नलिखित प्रमुख मांगें मंत्री जी के समक्ष रखीं—
1️⃣ मानदेय में 50% की वृद्धि
2️⃣ छंटनी पर रोक और रोजगार सुरक्षा
3️⃣ सभी रसोइयों हेतु समान ड्रेस कोड
4️⃣ अंशकालीन से पूर्णकालिक नियुक्ति
शिक्षा मंत्री श्री यादव ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों, विशेषकर मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलू ओगरे ने मंत्री जी एवं दोनों विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बैठक रसोइया समुदाय के अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।