Blog

खल्लारी उपसरपंच तारेश साहू ने सिल्वर वुड पब्लिक इंग्लिश स्कूल में ध्वजारोहण किया

खल्लारी उपसरपंच तारेश साहू ने सिल्वर वुड पब्लिक इंग्लिश स्कूल में ध्वजारोहण किया

खल्लारी/ खल्लारी स्थित सिल्वर वुड पब्लिक इंग्लिश स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया। जहां इस अवसर ग्राम पंचायत खल्लारी के उपसरपंच तारेश साहू ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात स्कूल स्टाफ की ओर से उपस्थित अतिथियों व स्कुलीय बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड पंच ममता यादव, प्रमोद मन्नाडे, यादव समाज के अध्यक्ष चरण यादव, पंच प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, माखन यादव, छगन चौहान सहित पालक समिति अध्यक्ष नीलकमल पटेल, स्कूल प्रधान पाठक अंजना बैरवा, संस्था प्रमुख विजय कुमार मिर्चे,शिक्षिका निशा चंद्राकर, गौरी शर्मा, उर्मिला पटेल आदि, ग्रामीणजन, स्कूल स्टाफ व छोटे छोटे बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button