Blog

चिंगरौंद–हथखोज मार्ग पर दो माह से पड़ी गिट्टी बन रहे हादसों का कारण ,पीडब्ल्यूडी की लापरवाही

चिंगरौंद–हथखोज मार्ग पर दो माह से गिट्टी पड़ी, हादसों का कारण बना पीडब्ल्यूडी की लापरवाही

चिंगरौंद–हथखोज मार्ग बीते 7–8 सालों से बदहाल है। ग्रामीणों की शिकायतों और विभागीय निरीक्षणों के बावजूद आज तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई। कुछ समय पहले ग्रामीणों ने अपने जुगाड़ से गड्ढों को भरने की कोशिश की थी, लेकिन बारिश के बाद स्थिति फिर वैसी ही हो गई।

दो माह पहले पीडब्ल्यूडी ने गड्ढे भरने के लिए जगह–जगह गिट्टी डलवाई, लेकिन उसे बिछाना भूल गया। अब यह गिट्टी खुद ‘छोटे पहाड़’ बनकर राहगीरों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि पहले सिर्फ गड्ढों से परेशानी होती थी, लेकिन अब इन गिट्टियों से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

रात के अंधेरे में कई वाहन फंस चुके हैं और चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पीडब्ल्यूडी कब जागेगा और कब इस मार्ग को सुरक्षित बनाएगा।

Related Articles

Back to top button