मोटर सायकल चोर गिरोह का खुलासा – महासमुन्द पुलिस की बड़ी कामयाबी

📍 महासमुन्द, 02 अगस्त 2025
महासमुन्द पुलिस ने एक सक्रिय मोटर सायकल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 8 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में थे।
🔍 कैसे हुआ खुलासा
थाना खल्लारी क्षेत्र के ग्राम खुटेरी निवासी लुकेश साहू ने 18 अप्रैल को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शादी कार्यक्रम के दौरान रात 2:30 बजे उनकी नीली पल्सर (CG 06 GT 7366) चोरी हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।
इस बीच सायबर सेल और खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घोड़ारी चौक के पास कुछ युवक पुरानी बाइक बेचने की कोशिश कर रहे हैं। टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और वहां खड़े पांच युवकों को हिरासत में लिया।
👥 गिरफ्तार आरोपी
- उत्तम पाल (20) – घोड़ारी
- हिमांशु शर्मा (19) – घोड़ारी
- भूपेन्द्र साहू (21) – कुरुद, धमतरी
- राहुल यादव (19) – बेलसोंडा
- चन्द्रहास पुरैना (20) – लाफिन कला
पूछताछ में इन सभी ने पिछले 6 महीनों में मिलकर 13 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली। उन्होंने रायपुर, नया रायपुर, राजिम समेत कई स्थानों से वाहन चोरी किए थे।
🛵 जप्त गाड़ियां
पल्सर NS160, 180, 150
KTM Duke (2 नग)
HF डिलक्स (2 नग)
एक्टिवा (नया और पुराना)
बर्गमैन स्ट्रीट
स्प्लेंडर प्लस
प्लेटिना 100
ये गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त
01. पल्सर NS160 नीला रंग इंजन नं.-JEXCLG32885 चेचिस नं. MD2A92DX3LCG16384 पुराना इस्तमाली किमती 95,000/
02.पल्सर 180 काला रंग इंजन नं.-DJYCKM66349 चेचिस नं. MD2A12DYOKCM18969 पुराना इस्तमाली किमती 70,000/रुपये
03. पल्सर छै160 व्हाईट रंग इंजन नं.-JEXCNH06819 चेचिस नं. MD2A92DX1NCH34808 पुराना इस्तमाली किमती 80,000/रुपये
04.पल्सर छ150 काला रंग इंजन नं.-PDXCRL50046 चेचिस नं. MD2C41CX3RCL48235 पुराना इस्तमाली किमती 90,000/रुपये
05. केटीएम ड्युक नीला रंग इंजन नंबर-P96303056 चेचिस नंबर MD2JPKXH6PN243892 पुराना इस्तमाली किमती 100000/रुपये
06.केटीएम ड्युक आरेंज कलर इंजन नंबर- 890122664 चेचिस नंबर MD2JPAYJ1JC097397 पुराना इस्तमाली किमती 100000/रुपये
07.एच एफ डिलक्स काला रंग इंजन नं.-HA11ECR5B53882 चेचिस नं. MBLHAW286R5B81405 पुराना इस्तमाली किमती 40,000/रुपये
08..एच एफ डिलक्स लाल रंग इंजन नं.-HA11EFE9A15469 चेचिस नं. MABLHA11AEE9A09307 पुराना इस्तमाली किमती 40,000/रुपये
09.BURGMAN STREET SUZUKI काला रंग इंजन नं.-AF218011365 चेचिस नं. MB8EA112FR8314703 पुराना इस्तमाली किमती 75,000/रुपये
10.एक्टीवा 5 जी सील्वर रंग इंजन नं.-JF50EG0247307 चेचिस नं. ME4JF50AHKG247289 पुराना इस्तमाली किमती 60,000/रुपये
11प्लेटीना 100 काला रंग इंजन नं.-PFZWGF22225 चेचिस नं. MD2A76AZXGWF04818 पुराना इस्तमाली किमती 30,000/रुपये
12.स्प्लेण्डर प्लस काला रंग इंजन नं.-HA11E7PHJB0689 चेचिस नं. MDLHAW221PHJE3256 पुराना इस्तमाली किमती 35,000/रुपये
13. एक्टीवा ओल्ड मॉडल काला रंग पुरानी इस्तेमाली कीमती 20,000/रुपये
इन सभी गाड़ियों की अनुमानित कुल कीमत ₹8,35,000 है। आरोपियों को 303(2) बी.एन.एस. के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
👮 संयुक्त कार्यवाही का असर
सायबर सेल और थाना खल्लारी की संयुक्त कार्रवाई से यह बड़ा नेटवर्क सामने आया है, जो सुनियोजित ढंग से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आगे इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
🔹 महासमुन्द पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।