Blog

सीएम साय दिल्ली प्रवास पर, केन्द्रीय मंत्री और बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली प्रवास पर है। आज उनके दिल्ली प्रवास का दूसरा दिन है। सीएम साय आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच संभव है कि सीएम की पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो। सीएम पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं।

आयोजन के दौरान पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन और आदिवासी संग्रहालय का भी शुभारंभ कराया जाना है। इससे पहले अपने प्रवास के पहले दिन सीएम साय ने  छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ सदन में सांसदों के साथ डिनर किया था। इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की गति पर फीडबैक दिया था। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार पर भी सार्थक चर्चा हुई थी।

Related Articles

Back to top button