Blog

कोमाखान पुलिस ने टेमरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर को किया गिरफ्तार

कोमाखान पुलिस ने टेमरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर को किया गिरफ्तार


आरोपी के कब्जे से 26 किलो ग्राम गांजा कीमती 3,90,000 रूपये एवं 01 नग स्वीफ्ट डीजायर कार को किया जब्त।

थाना कोमाखान क्षेत्र में टेमरी नाका में चेकिंग दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 13 TA 3964 को रोकने का प्रयास किया गया किंतु कार सवार के द्वारा स्टॉपर को ठोकर मारकर भागने लगा जिसका पीछा कर कोमाखान चौखड़ी के पास रोका गया, कार में सवार अज्ञात व्यक्ति कार से उतर कर जंगल की तरफ भागने लगा जिसे टीम के द्वारा दौडाकर पकड़ा गया ।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रवीण कुमार कुशवाहा पिता रामसुशील कुशवाहा आयु 24 वर्ष निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) बताया एवं उड़ीसा के बालिगुंडा से अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदकर बिक्री हेतु मध्यप्रदेश ले कर जाना बताया। संदेही की निशानदेही पर कार की डिक्की से दो प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 26 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 3,90,000 रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमती लगभग 600000 रूपये कुल जुमला कीमती 9,90,000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना कोमाखान में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button