पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के लिए ये हुवे सम्मानित-सखी फाऊंडेशन ने दिया प्रशस्ति पत्र

आरंग।पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ एवं सखी फाऊंडेशन रायपुर द्वारा डॉ. बेद लाल साहू व्याख्याता रसायन शास्त्र महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवां विकास खंड आरंग जिला रायपुर को 11 जनवरी 2025 को वृंदावन हाल रायपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l यह सम्मान डॉ. साहू के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके विभिन्न प्रयास के लिए दिया गया l डॉ. साहू ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य यह है कि हम अपने चारों ओर की वातावरण को संरक्षित करें l तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें l क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित है l अधिक जनसंख्या , वाटर साइंटिफिक इश्यूज , ओजोन डिप्लेशन ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई ,डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक , ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा है l पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है l खासकर तब जब डिजिटल मीडिया पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रांति लाने की क्षमता रखता है l पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रकृति का संरक्षण करना मतलब उसका पूजन करने के समान होता है हमारे देश में पर्वत , नदी , वायु , ग्रह , नक्षत्र , पेड़ पौधे ये सभी कहीं ना कहीं मानव के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन बढ़ते विकास के कारण इसे लगातार नुकसान पहुंच रहा है l हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए भी पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है l पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 लागू किया गया था l इस अधिनियम के तहत केंद्र सरकार को पर्यावरण प्रदूषण रोकने और पर्यावरण समस्याओं से निपटने का अधिकार है l पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर भी कई प्रकार की प्रयास किया जा रहा हैं l पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है l पर्यावरण संरक्षण के कई तरीके हैं जैसे फारेस्ट कंजर्वेशन , सॉइल कंजर्वेशन , वेस्ट मैनेजमेंट , पब्लिक अवेयरनेस , प्रदूषण नियंत्रण इत्यादि पर काम करने की आवश्यकता है l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जोशी राष्ट्रीय संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मुंबई , अध्यक्षता श्रीमती मीनल चौबे सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर , विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ. श्रीमती सुनैना मिश्रा व प्रो. डॉ. श्रीवास्तव डीन प्रबंध संस्थान पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर थे l यह कार्यक्रम श्रीमती नीलम सिंह अध्यक्ष नारी शक्ति प्रमुख पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ की कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई l इस कार्यक्रम में अलग अलग विश्वविद्यालय , महाविद्यालय , विद्यालय तथा समाज सेवी संगठनों से आए प्राध्यापक ,सहायक प्राध्यापक , प्राचार्य , व्याख्याताओं तथा संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ के कार्य में लगे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l
विनोद गुप्ता-आरंग


