विधायक गुरु खुशवंत के नेतृत्व में आरंग विधानसभा क्षेत्र में विकास का दौर हुआ शुरू-देखिए अब तक स्वीकृत कार्यो पर एक नजर…
आरंग।छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा हैं। विकास के इस क्रम में आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब के प्रयास से आरंग विधायक क्षेत्र विकास कार्यों में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निरंतर मुलाकात कर आरंग विधानसभा क्षेत्र के मुलभुत समस्याओं से अवगत करवा कर मांग करते रहते हैं।जिसके चलते आरंग विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपयों की सौगात मिल गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कैबिनेट मंत्रियों ने गुरु खुशवंत साहेब की मांग पर करोड़ों की सौगात दी हैं। आरंग विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्य के तहत सभी छात्रावासों में दो हजार सीटों की वृद्धि करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने माइनर नगर वितरक शाखा क्रमांक-एक पोढ़ापार रसोटा तुलसी केशला के जीर्णाेद्धार, आरंग एसडीएम और तहसील कार्यलय के कर्मचारियों के लिए आवास के निर्माण, लाखौली रेस्ट हाउस का विस्तार और जीर्णाेद्धार करने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक गुरू खुशवंत साहेब की मांग पर भण्डारपुरी गुरुद्वारा परिसर के निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपये की मंज़ूरी भी दी गई। विधायक के नेतृत्व में लगातार शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसा में सरस्वती शिशु मंदिर में भवन निर्माण के लिए 05 लाख की स्वीकृति की गई, ग्राम पंचायत गनौद में स्कूल परिसर में साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए 05 लाख स्वीकृत किए गए, ग्राम पंचायत घोरभट्टी शासकीय प्राथमिक शाला भवन में प्रार्थना सेड के लिए 05 लाख स्वीकृत किए गए, ग्राम पंचायत रीवा में शिशु मंदिर में भवन निर्माण के लिए 05 लाख स्वीकृत किए गए,आरंग नगर पालिका अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सदर रोड आरंग में शौचालय निर्माण के लिए 03 लाख व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में शौचालय निर्माण के लिए 05 लाख की स्वीकृति की गई। ग्राम पंचायत लखोली, भानसोज, बरछा,भैंसा, टेकारी, परसकोल, अमोदी,गनौद सहित दर्जनभर गांवों में नाली निर्माण ,सीसी रोड निर्माण व शेड निर्माण के लिए 02 करोड से अधिक की राशि की स्वीकृति की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग