UncategorizedBlogआप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागबड़ी खबरमहासमुंद

चिंगरापगार वाटरफॉल को पर्यटकों के लिए किया गया बंद… लोगों को सावधानी बरतने और जंगल की तरफ नहीं जाने की किया जा रही है अपील……

चिंगरापगार वाटरफॉल को पर्यटकों के लिए किया गया बंद… लोगों को सावधानी बरतने और जंगल की तरफ नहीं जाने की किया जा रही है अपील……

गरियाबंद जिले में बारिश के मौसम पर चिंगारापगार वॉटरफॉल दर्शकों का पहली पसंद है। पर्यटक बारिश शुरू होती ही प्रकृति के करीब बने झरने पर छुट्टियां बिताने और मौज मस्ती करने चले जाते हैं। वहीं चिंगरापगार वॉटरफॉल के करीब हाथी आ जाने के कारण अभी इसे बंद कर दिया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी हाथी पैरी नदी की सीमा पर विचरण कर रहे हैं।

हाथी गरियाबंद वन मंडल की तरफ बढ़ रहा है जिसे देखते हुए पर्यटकों के लिए वाटरफॉल जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया है। वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल हाथी के मोमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं वहीं पहले सीमा से लगे गांव कूकदा, पोंड, बारूका सहित आसपास के गांव को हाई अलर्ट किया गया है साथ ही लोगों को सावधानी बरतने और जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button